एचएमवी की एनसीसी कैडेट्स ने आर्मी अटैचमैंट कैंप में लिया भाग

शिक्षा

कैडेट्स ने महिला अफसरों के साथ समय बिता आर्मी में परमानैंट कमीशन के बारे में जाना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के आर्मी विंग के दस कैडेट्स ने एएनओ लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू की अगुवाई में 18 सिख रेजीमेंट में आर्मी अटैचमैंट कैंप में भाग लिया। यह कैंप कैडेट्स के लिए बड़ा ज्ञानवद्र्धक रहा। कैडेट्स ने मशीनी इन्फैन्ट्री बटालियन, एविएशन स्कवाड्रन, आफिसर्स मैस तथा स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने 7वें आर्मड फोरसिस वेटरन डे समारोह में भी भाग लिया। कैडेट्स ने महिला अफसरों के साथ भी समय बिताया जिन्होंने उन्हें आर्मी में परमानैंट कमीशन के बारे में बताया।     एसएसबी, आर्मी में चयन, लीडरशिप तथा स्ट्रेस मैनेजमेंट पर लेक्चरों का भी आयोजन किया गया। कैडेट्स को हथियारों की ट्रेनिंग भी दी गई। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आईएस भल्ला, एनसीसी हैडक्वार्टर जालंधर तथा कमाडिंग आफिसर कर्नल कुलदीप सिंह कारपे का भी धन्यवाद किया जिनकी टीम ने लगातार कैडेट्स को ट्रेनिंग दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *