एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल ने मॉरीशस व भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर डाला प्रकाश
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आज की तेजी से बदलती दुनिया में बने रहने के लिए निरंतर सीखते रहें, नए कौशल व ज्ञान प्राप्त करते रहें। खुद को नई स्थितियों और चुनौतियों के अनुकूल बनाए ताकि आप जीवन में सफलता हासिल कर सकें। इन बातों का प्रग्टावा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पहुंची मॉरीशस की हाई कमिश्नर महामहिम मैरी क्लेयर जे मोंटी ने किया। एलपीयू में हुए ‘यूथ टॉक’ श्रृंखला के एक विशेष कार्यक्रम में मॉरीशस की हाई कमिश्नर महामहिम मैरी क्लेयर जे मोंटी ने विद्यार्थियों के साथ लर्न, अनलर्न एंड रीलर्न के अपने विकास मंत्र को साझा किया। उच्चायुक्त ने एलपीयू के विद्यार्थियों की क्षमता और मॉरीशस में अवसरों का लाभ कैसे उठा सकते हैं, इस बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मॉरीशस अवसरों की भूमि है व मुझे यकीन है कि एलपीयू के विद्यार्थी अपनी कड़ी मेहनत व दृढ़ संकल्प के आधार पर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएंगे। गेस्ट का स्वागत करते हुए एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल ने मॉरीशस व भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एलपीयू में हमारा मानना है कि इस तरह की बातचीत और विद्यार्थियों के लिए महामहिम मैरी क्लेयर जे. मोंटी जैसे निपुण व्यक्तियों से सीखने के अवसर उनके ओवरआल विकास के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मि मित्तल व वाइस चांसलर डॉ. प्रीति बजाज भी मुख्य मंच पर उपस्थित थीं।