एचएमवी की 450 से अधिक छात्राओं व 60 के लगभग स्टाफ सदस्यों ने बढ़- चढ़ कर लिया हिस्सा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पीएपी ग्राऊंड में आयोजित सीएम की योगशाला में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व में एचएमवी की 450 से अधिक छात्राओं और 60 के लगभग स्टाफ सदस्यों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में प्रात:काल 6 बजे आयोजित इस राज्य स्तरीय योगशाला में जालंधर के निवासियों ने एकसाथ मिलकर योगासनों का आनंद लिया व उनके महत्त्व की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने सेहतमंद पंजाब के लिए पंजाबवासियों से भारत की गौरवशाली परम्परा व विरासत का हिस्सा योग से जुडऩे का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन योग जरूर करें तथा पंजाब सरकार द्वारा 25 इच्छुक व्यक्तियों के समूह को नि:शुल्क योग-प्रशिक्षक उपलब्ध कराने का भी प्रावधान है। इस भव्य योगशाला में एचएमवी की शानदार भागीदारी रही। नोडल ऑफिसर सोनिया महेंद्रू व हरमनु पाल के साथ एनसीसी व एनएसएस, स्टूडेंट कौंसिल, स्पोर्ट्स व अन्य छात्राएं मौजूद थी। टीचिंग व नॉन टीचिंग के सदस्य बड़ी संख्या में इस महत्त्वपूर्ण दिन में विशेष रूप से उपस्थित हुए।