प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने मातृभूमि पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले देशभक्तों को दी श्रद्धांजलि
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में कीर्ति हाउस के इंचार्ज निर्मल सिंह व शालू मागो की देखरेख में सातवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ परियोजना के अंतर्गत अपने द्वारा बनाए गए पोस्टर और नारा-लेखन के माध्यम से ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के बारे में जागरूक किया। ‘सामाजिक विज्ञान विभाग’ के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान महात्मा गांधी द्वारा ब्रिटिश शासन को समाप्त करने की माँग को लेकर शुरू किए गए इस आंदोलन की स्वतंत्रता संग्राम में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका थी।
प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने मातृभूमि पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले देशभक्तों तथा महान क्रांतिकारियों का स्मरण करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने अपने संदेश में कहा कि हम सब बलिदानी क्रांतिकारियों के प्रति गर्व और सम्मान व्यक्त करते हैं।