विद्यार्थियों की स्पीकिंग स्किल को निखारना रहा प्रतियोगिता का उद्देश्य
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां व रॉयल वल्र्ड में कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेज़ी पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों की स्पीकिंग स्किल को निखारना है।
विद्यार्थियों ने दिए गए विषयों हाउ फार इज़ द पर्सूट ऑफ हैप्पीनेस द मोस्ट इंपोर्टेंट ह्यूमन गोल?, साइंटिफिक एडवांसमेंट ब्रीड्स कंप्लेसंसी, पावर दीज़ डेज़ लाइस मोर विद द पीपल दैन द पॉलीटिशियंस, टू व्हाट एक्सटेंट हैज़ सोशल मीडिया डिवैल्यूड टू फ्रेंडशिप इन यूअर सोसायटी में से एक विषय का चयन कर अपने विचार प्रस्तुत किए।
विजेता विद्यार्थियों को अंबिका पसरीजा (एक्टिविटी इंचार्ज,एच.ओ.डी इंग्लिश) ने बधाई दी व उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार की गतिविधियों में अवश्य भाग लें। प्रत्येक ब्रांच के प्रिंसिपल ने प्रतिभागियों की सराहना की तथा उन्हें प्रमाण पत्र दिए।