एचएमवी की छात्राओं ने बीवॉक सेमेस्टर-2 में पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन

शिक्षा

पलक सोनी ने 720 अंकों के साथ पाया प्रथम स्थान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की बीवॉक (वेब टेक्नालोजी एंडमल्टीमीडिया) सेमेस्टर-2 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

पलक सोनी ने 800 में से 720 अंक प्राप्त कर प्रथम व गुनीत देयो ने 800 में से 691 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा, ऋषभ धीर व  अभयजीत सिंह को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *