सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज में किया गया फ्रूटस फेस्ट का आयोजन

शिक्षा

वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शारीरक तौर पर फिट रहने के लिए किया प्रेरित

टाकिंग पंजाब

जालंधर। बिमारियों से दूर रहने के लिए छात्रों को ज्यादा से ज्यादा फ्रूट्स खाने के लिए प्रेरित करने के मन्तव से सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, फ्रेंड्स कॉलोनी में फ्रूटस फेस्ट का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर नन्हें छात्रों अनमोल, राशिका, रिदम्प्रीत, दृष्टि, कार्तिक, एंजेल, दीपक, कार्तिक, श्रीशांत, आराध्या, हविश, सुखसिमृत, आदित्या, मनकीरत, आदित्या, युवान, आरुषि, गुरशीन, रेहान आदि सभी आम, सेब पाइनएप्पल, चीकू, केले, संतरा, तरबूज, सेब, अंगूर आदि फल बनकर संस्था में आये।     छात्रों को अध्यापकों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के फलों जैसे सेब, केले, अमरूद, अंगूर, संतरा, पपीता, चीकू, अनार आदि से मिलने वाले भिन्न भिन्न प्रकार के विटामिन, आयरन आदि के बारे में बताया गया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह ने छात्रों को फलों को मिलकर बाँट कर खाने को कहा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि स्कूल की ओर से पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को शरीरक तौर पर भी फिट रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए जागरूक करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *