प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की प्रतिभागियों की कला की प्रशंसा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के स्किल विभाग द्वारा एक माह के स्किल एनहान्समेंट कोर्स का आयोजन किया गया। विभिन्न स्ट्रीम्स की छात्राओं ने इस कोर्स में भाग लिया। छात्राओं ने क्रिएटिव आर्ट व स्किल की विभिन्न तकनीकें सीखी। स्किल फैकल्टी की ओर से लाइव डीमानस्ट्रेशन दी गई। प्रतिभागियों ने प्रिंटिंग, डिजाइनिंग, पेंटिंग, मेकअप, मल्टीमीडिया, डांस व म्यूजिक की विभिन्न स्किल ग्रहण की। कोर्स के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। डॉ. सरीन ने प्रतिभागियों की कला की प्रशंसा की तथा स्किल फैकल्टी हैड डॉ. राखी मेहता व उनकी टीम को एक माह का कोर्स पूरा करने पर बधाई दी। डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं की कला की प्रशंसा की तथा उनका हौंसला बढ़ाया।