सुबह 9 बजे तक 10.3 फीसदी, 11 बजे तक 23 प्रतिशत व दोपहर 1 बजे तक हुआ था मात्र 34 प्रतिशत मतदान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट में उपचुनाव के तहत सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे सम्पन्न हो गया। छुट-पुट घटनाओं के अलावा जालंधर वेस्ट का यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपंन हो गया। हालांकि इस चुनाव के दौरान भाजपा कार्यक्रताओं ने आप पर पैसे व सूट बाटने का आरोप लगाया व हंगामा भी किया। इसके बावजूद इस मतदान के दौरान कोई बड़ी घटना देखने को नहीं मिली है। सुबह शुरू हुआ मतदान दोपहर तक काफी धीमा रहा। इस चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 10.3 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक 23 प्रतिशत के करीब ही मतदान हुआ, जबकि दोपहर 1 बजे तक यह मतदान 10 प्रतिशत बढ कर मात्र 34 प्रतिशत तक ही पहुंच सका। इसके बाद दोपहर 3 बजे यह मतदान 42.60 तक पहुंच गया था। इसके साथ ही शाम 5 बजे तक यह मतदान 51 प्रतिशत पहुंच गया था। इस चुनाव के संपंन होते होते यह मतदान 55 प्रतिशत तक पहुंच गया था। इस चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने वोट डालने से पहले अपने पिता भगत चुन्नी लाल से आशीर्वाद लिया, वहीं अपने मत का प्रयोग करने के लिए शीतल अंगुराल व उनका पूरा परिवार पोलिंग बूथ पर पहुंचा। इसके अलावा पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी अपने परिवार सहित अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल किया। मोहिंदर भगत के अलावा उनके पिता भगत चूनी लाल व समस्त परिवार ने भी वोट डाला। चुनाव के दौरान हालांकि काफी कुछ देखने को मिला। दोपहर को भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल के भाई राजन की गिरफ्तारी की झूठी खबर फैल गई। इसके बाद तो माडल हाऊस में शीतल अंगुराल ने बठिंडा के रहने वाले अमरदीप सिंह को एक कोठी के भीतर घुसकर पक़ड़ लिया। उसकी जेब से पहचान पत्र निकालने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति बठिंडा का रहने वाला है। इस दौरान भी खूब हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। इसके अलावा वेस्ट हलके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति को पकड़ा है। जिसके पास से एक लिस्ट मिली है। लिस्ट में कुछ लोगों का नाम लिखा है, जिसमें 2-2 हजार रुपए देनी बात कही गई, लेकिन पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर भाजपा समर्थकों को शांत करवाया। कुल मिलाकर वेस्ट हल्के में हुआ यह उप चुनाव कुछ हंगामों के साथ साथ शांतिपूर्ण संपंन हो गया।