सेंट सोल्जर के वार्षिक फेट में उमड़ा जन सैलाब… फेट में 42000 छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

आज की ताजा खबर शिक्षा

नकोदर स्कूल की आठवीं कक्षा की सिमरन बनी “मेले दा बादशाह” मिली आल्टो कार, चेयरमैन चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती चोपड़ा ने किया विजयी रहे सभी छात्रों को सन्मानित 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा चिल्ड्रन डे को समर्पित वार्षिक चैरिटी फेट का आयोजन सेंट सोल्जर मुख्य कैंपस में करवाया गया। इसमें 34 स्कूलों व 22 कॉलेजों के 42,000 के करीब युवा छात्रों, 2500 के करीब स्टाफ सदस्यों व छात्रों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया। फेट का उद्घाटन चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, सेक्रेड हार्ट स्कूल के चेयरमैन सुनिल चोपड़ा, गुरुकुल स्कूल की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, श्रीमती नीलम कत्याल, मैनेजिंग डायरेक्टर्स कर्नल आर.के खन्ना, प्रो. मनहर अरोड़ा, सभी स्कूलों व कॉलेजों के डायरेक्टर्स/प्रिंसिपल्स द्वारा किया गया।

   सरस्वती वंदना द्वारा बाल मेले की शुरुयात् हुई। इस अवसर पर छात्रों ने हैल्थी बेबी शो, फैंसी ड्रैस, मॉडलिंग, गिद्धा, भंगड़ा, कोरियोग्राफी, डांस आदि प्रतियोगितायों में भाग लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा साइंस के वर्किंग व नॉन वर्किंग मॉडल्स भी तैयार किए गए। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में पर्यावरण को बचाने, बैस्ट आउट ऑफ़ वैस्ट आदि थीम पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य कैन्द्र रही।इस के अरितिक्त 100 के आस पास फ़ूड स्टाल्स, गेम्स स्टाल्स व छोटे बड़े झूले लगे।छात्रों द्वारा गिद्धा, भंगड़ा, डांस आदि पेश कर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।

    फैंसी ड्रैस में सेंट सोल्जर सिल्वर कुंज लुधियाना व गढ़शंकर ने पहला, भोगपुर व टांडा ने दूसरा, मान नगर ने तीसरा, मॉडलिंग में सेंट सोल्जर सिल्वर कुंज लुधियाना ने पहला, लक्ष्मी एन्क्लेव होशियारपुर, मॉडल हाउस ने दूसरा, कपूरथला रोड, अर्जुन नगर ने तीसरा, साइंस प्रदर्शनी में नंगल ने पहला, गुरदासपुर ने दूसरा, इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

  फेट में नकोदर स्कूल की आठवीं कक्षा की सिमरन “मेले दा बादशाह” टाइटल के विजयी रही। सिमरन को मारुती ऑल्टो कार के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा 150 इनाम जैसे एक्टिवा, वाशिंग मशीन, फ्रिज, टेलीविज़न, लैपटॉप, मोबाइल आदि निकाले गए। चेयरमैन चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती चोपड़ा व सभी मेहमानों ने विजयी रहे सभी छात्रों को सन्मानित किया। उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सेंट सोल्जर जन-जन तक शिक्षा पहुँचाने का काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *