डॉ. संगीता कपूर ने छात्राओं के साथ विभिन्न स्त्री समस्याओं के बारे में की चर्चा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के रैड क्रास एवं रैड रिब्बन सोसाइटी की ओर से प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में विस्तारक संभाषण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता स्वरूप स्त्री विशेषज्ञ शिवम् आईवीएफ सैंटर से डॉ.संगीता कपूर, डा. सुगन्धा भाटिया, प्रेसीडैंट राष्ट्रीय इन्टर ग्रेटिड मैडिकल एसोसिएशन एवं सिप्ला थैरेपी मैनेजर सोम वर्मा उपस्थित रहे। विस्तारक संभाषण का विषय स्त्री सेहत जागरूकता रहा।
जिसमें डॉ. संगीता कपूर ने छात्राओं के साथ विभिन्न स्त्री समस्याओं के बारे में चर्चा की एवं अपने खान-पान को स्वच्छ, सेहतमंद बनाने हेतु भी सुझाव दिए। पिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने रैड क्रास सोसाइटी के एडवाइजर डॉ.दीप शिखा एवं इंचार्ज पवन कुमारी तथा रैड रिब्बन सोसाइटी एडवाइजर कुलजीत कौर एवं इंचार्ज डॉ. दीपाली को इस आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने डॉ. संगीता कपूर, डॉ. सुगंधा भाटिया व सोम वर्मा का संस्था परंपरानुसार प्लांटर भेंट कर आभार व्यक्त किया। मंच संचालन कुलजीत कौर ने किया। इस अवसर पर चंद्रिका एवं रैड क्रास, रैड रिब्बन सोसाइटी के वालंटियर्स उपस्थित रहे।