चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की संस्थान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के छात्रों की प्लेसमेंट के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों के चयन के लिए विश्व प्रसिद्ध इंटरनेशनल चैन फेयरमोंट होटल जयपुर की टीम आई।
इस चयन प्रक्रिया के लिए में तीन राउंड रखे गए, जिसमें पहले राउंड में 19 बच्चों ने भाग लिया। इसके 2 राउंड मे 15 बच्चों का सिलेक्शन हुआ व तीसरे राउंड में होटल के जनरल मैनेजर द्वारा लिया गया जिसमें 9 छात्रों जिनमें बेकरी के लिए हरमनजीत कौर, कुलिनरी के लिए दीपक, गुरसिमरनजीत, आकाश, फ्रंट ऑफिस के लिए मोनिका, कोमल, फूड एंड बेवरेज के लिए कैल्विन अल्बर्ट हाउसकीपिंग के लिए प्रिया गिल, रमनदीप कौर, हरमन का सिलेक्शन हुआ।
प्रिंसिपल संदीप लोहानी ने चयनित बच्चों को उनके भविष्य के लिए बधाई दी। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्थान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।