विजेता विद्यार्थियों को किया गया ट्रॉफ़ी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित
टाकिंग पंजाब।
जालंधर > शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने श्रीमती नीता मिसरा तथा श्रीमान आकाश के मार्गदर्शन में ‘भारत विकास परिषद पंजाब’ द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालय राष्ट्रीय समूहगान (हिंदी एवं संस्कृत) प्रतियोगिता में समग्र रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफ़ी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने समस्त टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय को ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों पर सदैव गर्व रहेगा।
श्रीमती कृष्णा ज्योति (पेट्रन), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन, जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, मार्गदर्शक अध्यापक के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।