संस्था की 2 छात्राओं जसमीत कौर ने 36वां व मनजोत कौर ने 38वां रैंक किया प्राप्त
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के बेस्ट लॉ कॉलेज के लिए जाने जाते सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्था का नाम चमकाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि हरियाणा जुडिशल सर्विस के परिणामों में संस्था की 2 छात्राओं जसमीत कौर ने 36वां व मनजोत कौर ने 38वां रैंक प्राप्त किया है। कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि बीऐ एलएलबी की दोनों छात्राओं ने जनरल केटेगरी में परीक्षा पास की है।
छात्राओं जसमीत व मनजोत ने इस सफलता के कॉलेज मैनेजमेंट व अध्यापकों को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा मिली सही गाइडेंस व परीक्षा की ट्रेनिंग से वह इस सफलता को प्राप्त कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से पहले बहुत छात्र जज, देश के विभिन्न न्यायालय में एडवोकेट के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने दूसरे छात्रों को भी मेनहत कर अभिभावकों का नाम रौशन करने के लिए प्रेरत किया।