वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा व छात्राओं ने फौजी जवानों की क्लायिओं पर बाँधी खूबसूरत राखियां
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बहन भाई के पवित्र रिश्ते का त्यौहार राखी सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा इंडो तिब्तियन बटालियन फाॅर्स के जवानो के साथ अपना स्नेह व्यक्त करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, आई टी बी पी के कमांडेंट मंजीत सिंह धामी, डिप्टी कमांडेंट रमेश, असिस्टेंट कमांडेंट गुरमिंदर सिंह, अमर सिंह,डॉ.सपना (मेडिकल अफसर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, एनआईटी के पास ब्रांच प्रिंसिपल रीना के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने खूबसूरत राखियां बनाई और भाई बहिन के प्यार को इसमें पिरोया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और छात्राओं ने फौजी जवानों की क्लायिओं पर खूबसूरत राखियां बाँधी, माथे पर तिलक लगा उनकी लम्बी आयु की कामना की।
जवानो का मुँह मीठा करवा उन्हें रक्षा बंधन की बधाई दी वही सभी ने इन जवानो को सलूट किया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने देशभक्ति पर लघु नाटिका पेश की। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्राओं द्वारा बड़ी हैंडमेड राखी कमांडेंट मंजीत सिंह धामी को सौंपी।