सहोदय अंतर स्कूल खोज प्रतियोगिता में सीटी छात्र ने पाया तीसरा स्थान

शिक्षा

सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी और एमडी डॉ. मनबीर सिंह ने दी विजेता को बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी वर्ल्ड स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अभय भंगू ने खोज एवं पत्र पड़ने की प्रतियोगिता में जालंधर सहोध्या अंतर स्कूल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करके अपनी योग्यता साबित की। इस प्रतियोगिता में अभय ने अपनी गहन सोच से अपशिष्ट प्रबंधन पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत किया। सहोदिया कॉम्प्लेक्स के 14 प्रतिष्ठित स्कूलों में से अभयजीत सिंह भंगू ने खोज पत्र में कहा कि दुनिया को अधिक रहने योग्य जगह बनाने के लिए कचरे को कम करने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की जानी चाहिए।

प्रिंसिपल मधु शर्मा ने छात्रों को अनुसंधान और कौशल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी और एमडी डॉ. मनबीर सिंह ने विजेता को बधाई दी व कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों के लिए मूल्यवान अनुभव हासिल करने का एक अवसर है। उन्होंने अभय भंग़ू के प्रयासों की सराहना की साथ ही आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *