डिप्लोमा में छात्रों को अच्छी शिक्षा और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी- वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के चाहवान छात्रों के लिए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा 3 वर्षीय डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल की शुरुयात की गई है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह डिप्लोमा सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर में शुरू किया है और एआईसीटीई से एप्रूव्ड और पीएसबीटीई एंड आईटी (पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) से मान्यता प्राप्त है। इस डिप्लोमा कोर्स में 10वीं और +2 के बाद छात्र दाखिला लेकर अपने सुनहरे भविष्य की तरफ अपने कदम बढ़ा सकते हैं। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि डिप्लोमा में छात्रों को अच्छी शिक्षा और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके लिए योग्य प्रिंसिपल वरुशाली और अध्यापकों हैं और छात्र कोर्स पूरा करने के बाद गवर्नमेंट, पब्लिक, प्राइवेट कंपनियों में काम कर एक अच्छी इनकम कमा सकते हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा ने बताया कि कोर्स को लेकर छात्रों में उत्शाह है और उनके साथ संस्था द्वारा दी जा रही सुविधाऐं जैसे स्कालरशिप, फ्री सर्विस आदि छात्रों को आकर्षित कर रही हैं। इसके इलावा कॉलेज में 5 वर्षीय कोर्स बैचलर इन आर्किटेक्चर कोर्स भी उपलब्ध है।