प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्रा, कोच व स्पोट्र्स विभाग के फैकल्टी सदस्यों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की वॉटर स्पोट्र्स खिलाड़ी कावेरी दीमर ने इंडियन कायकिंग कैनोइंग एसोसिएशन द्वारा टिहरी डैम उत्तराखंड में आयोजित ओपन नैशनल कायकिंग कैनोइंग चैम्पियनशिप में सात स्वर्ण मैडल जीत कर इतिहास रचा है। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कावेरी दीमर को बधाई देते हुए कहा कि कावेरी ने सी 1-1000 मीटर,सी 4-1000 मीटर, सी 1-500 मीटर, सी 4-500 मीटर, सी1-200 मीटर, सी 4-200 मीटर व सी 1- 5 किमी की प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण मैडल जीत कर कालेज का नाम रोशन किया। कावेरी एचएमवी में बीपीईएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। उन्होंने कहा कि एचएमवी को अपने खिलाडिय़ों पर गर्व है जो राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर इतिहास रच रही हैं। उन्होंने कोच तथा स्पोट्र्स विभाग के फैकल्टी सदस्यों डॉ. नवनीत ढड्डा, रमनदीप कौर व हरप्रीत कौर को भी बधाई दी।