मलसियां कस्बे में भिड़े राजा व गिंदा गुट.. खूब बरसाई एक दूसरे पर गोलिया.. 4 घायल

आज की ताजा खबर क्राइम
3 को टांग व एक को लगी पेट में गोली, पुलिस ने मौके से दो गाड़ियां व 4 बाइक किए जब्त  
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पहले झगड़े में समझौता करने के मकसद से एक दूसरे के सामने हुए राजा व गिंदा गुट एक बार फिर से आपस में भिड़ गए। यह भिडंत इतनी खतरनाक थी कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर गोलिया तक बरसा दी, जिसके कारण दोनों गुटों के लोग घायल हो गए। गणिमत रही कि इस भिडंत में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। शाहकोट के तहत आते मलसियां कस्बे में चली गोलियों से चार युवक घायल हुए हैं। तीन को टांगों में गोलियां लगी हैं व एक को पेट में गोली लगी है।      इन्हें पहले शाहकोट सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इन्हें शाहकोट सिविल अस्पताल से जालंधर रेफर कर दिया गया है। बुधवार देर शाम हुए इस घटनाक्रम की सूचना मिलते ही एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मौके से 14 खोल बरामद हुए हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर उसे खंगाला जा रहा है। इसके अलावा वारदात स्थल से 2 गाड़ियां व 4 मोटरसाइकिल भी कब्जे में लिए हैं।   बताया जा रहा है कि यह दोनों गुट पुराने झगड़े की रंजिश को खत्म करने के लिए इक्टठा हुए थे, लेकिन समझौते के लिए रखी इस मीटिंग दौरान ही दोनों गुट फिर से आपस में बहस पड़े। देखते ही देखते नौबत मारपीट पर पहुंच गई व दोनों गुटों में ईंट-पत्थर व गोलियां चलने लगीं। इस गोलीबारी में राजा गुट के प्रमुख राजविंदर निवासी बागवाला (शाहकोट) व  गिंदा गुट के हरजिंदर निवासी मलसियां को भी गोलियां लगी हैं। कहा जा रहा है कि हरजिंदर के पैर में व राजविंदर की जांघ में गोली लगी है।    इनके अलावा विनोद निवासी जैन कालोनी शाहकोट के पेट में गोली लगी है। उसे गंभीर अवस्था में शाहकोट सिविल अस्पताल से जालंधर रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह निवासी फखरूवाल भी घायल हुआ है। पुलिस इस मामले के बाकी दोषियों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी में जुट गई है। माना जा रहा है कि यह भिडंत पुरानी रंजिश के कारण हुई है, क्योंकि इससे पहले भी इन दोनों गुटों में झगड़े दौरान खूब ईँट पत्थर चल चुके हैं व इस मामले को सुलझाने के लिए ही यह दोनों इक्टठा हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *