ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी’ की ओर से संजय कुमार ने दिखाए जादू के मज़ेदार करतब
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में प्रगति सदन की इंचार्ज श्रीमती रजनी शर्मा की देखरेख में ‘मैजिक शो’ आयोजित किया गया। प्रातः कालीन सभा में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी’ की ओर से संजय कुमार द्वारा जादू के मज़ेदार करतब दिखाए गए। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को रेड क्रॉस सोसायटी के बारे में बताते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की व विद्यार्थियों को योगदान देते रहने के लिए प्रेरित किया।
श्रीमती कृष्णा ज्योति (पेट्रन), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन, जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने ‘मैजिक शो’ को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी, विद्यार्थियों तथा अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की।