सोमवार रात ट्रालियों में बिस्तर लगा कर सोए किसान.. मौके पर पुलिस फोर्स व एंबुलेंस 108 भी तैनात
डीसी आफिस में बढ़ने लगी किसानों की संख्या..कहा मांगे न मानी तो फूंकेगे केंद्र व राज्य सरकार के पुतले
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मंगलवार को डीसी आफिस खुलते ही आम जनता व आफिस स्टाफ के लिए परेशानियों का सिलसिला भी शुरू हो गया। तीन दिन की छुट्टी के बाद जैसे ही लोग अपना कार्य करवाने के लिए डीसी आफिस पहुंचे, उनका सामना किसानों के धरने के कारण होने वाली परेशानियों से हुआ। किसानों के इस धरने को जिला प्रशासन खत्म करवाने में नाकाम रहा, जिसके कारण किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने डीसी दफ्तर के बाहर चौथे दिन भी धरना जारी रखा। किसानों ने पार्किंग स्थल पर धरना लगाया हुआ है, जिसके चलते आम जनता को वाहन खड़े करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पार्किंग स्थल में वाहन खड़े करने की जगह न होने के कारण ज्यादातर लोगों को पुड्डा कांप्लेक्स में अपने वाहन खड़े करने पड़े हैं। डीसी आफिस के बाहर फार्म बेचने वाले व टाइपिस्ट आदि का काम करने वाले भी काफी परेशान दिखे। एक तरफ जहां पुलिस व प्रशासन को इस परेशानी का हल नजर नहीं आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ धरने में किसानों की संख्या भी बढ़ने लगी है। किसानों ने तो मांगे पूरी न होने पर संघर्ष तेज करने तक की चेतावनी दी है। किसान सोमवार की रात को ट्रालियों में ही बिस्तर लगा कर सो गए थे व कुछ किसान रात को पहरा देते भी दिखाई दिए। डीसी आफिस में भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है व इसके अलावा इमरजेंसी एंबुलेंस 108 भी तैनात कर दी गई है। सरकार की तरफ से इन किसानों के उग्र अंदोलन को रोकने के लिए पुलिस फोर्स तो तैनात की गई है, लेकिन पिछले चार दिन से किसानों को इस धरने को खत्म करवाने की कोशिशे न के बराबर ही दिखाई दे रही हैं। किसान किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं है, जिसके कारण आम जनता काफी परेशान दिखाई दे रही है।