सोनू रुड़कां गोलीकांड में एनआईए की एंट्री.. रुड़कां की हत्या करने वाले औलख से करेगी पूछताछ

आज की ताजा खबर क्राइम

सोनू रुड़कां का सामने आया लारेंस बिश्नोई क्नैक्शन.. गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथ तस्वीरें हुईं वायरल

टाकिंग पंजाब 

जालंधर। महानगर जालंधर के सतनाम नगर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में हुई सोनू रुड़कां की हत्या के बाद अब इस मामले में एनआईए की एंट्री हो सकती है। माना जा रहा है कि एनआइए किसी घटनास्थल पर पहुंच जांच कर सकती है व पुलिस कस्टडी में लिए गए गुरमीत सिंह औलख से पूछताछ भी कर सकती है। दरअसल आज एनआईए की टीम ने गैंगस्टर रवि राजगढ़ के दोराहा स्थित गांव राजगढ़ स्थित घर पर छापेमारी की है।    रवि राजगढ़ लॉरेंस बिश्नोई के पार्टनर हैं। वह सिद्धू मूसेवाला मामले में भी वांछित बताया जा रहा है। इसके अलावा सोनू रुड़कां को लारेंस बिश्नोई का साथी माना जा रहा है व पुलिस इस मामले को गैंगस्टरों की पुरानी रंजिश के तौर पर भी देख रही है। सोनू वहीं आदमी है, जिसने प्राणपुर में वीवा कोलाज के पास पंचायत अफसर जसविंदर सिंह के 24 वर्षीय बेटे तलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय यह बात भी सामने आई थी कि सोनू रुड़कां लारेंस बिश्नोई का करीबी है।   सोनू रुड़का की गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथ कई तस्वीरें हैं, जो उसने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर डाली हुई थी।

उधर दूसरी तरफ सोनू रुड़कां की मौत के बाद गैंगस्टर लॉंरेंस बिश्नोई के सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में लिखा हुआ है कि रिप सोनू रूड़का..भाई जल्दी ही बदला लिया जाऐगा। आपको बता दें कि सोमवार रात गुरमीत सिंह औलख ने मामूली विवाद के बाद रविंदर कुमार उर्फ सोनू रुड़का की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोनू अपने दोस्त बलजिंदर को मिलने के लिए उसके घर आया हुआ था जो कि गुरमीत सिंह औलख का चचेरा भाई है। बताया जा रहा है कि बलजिंदर व गुरमीत की आपस में बनती नहीं थी।   घटना वाली रात भी दोनों के बीच गाड़ी टकराने को लेकर मामूली सा विवाद हुआ। सोनू रुड़का बीच-बचाव कर रहा था तो गुरमीत सिंह औलख ने घर से अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लाकर सोनू रुड़का को गोली मार दी। दूसरी गोली उसने बलजिंदर को मारी लेकिन वह उसकी माता कुलजीत कौर की जांघ में लगी। इसके बाद उसने फिर गोली चलाई जो बलजिंदर की हाथ में लगी। पुलिस व एनआईए इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *