छात्रों द्वारा प्रभु यीशु मशी के जीवन के बारे में पेश की गई लघु नाटिका
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के सभी स्कूलों द्वारा क्रिसमस मनाया गया। जिसमें नन्हें छात्र ने सेंटाक्लोज, परियाँ, क्रिसमस ट्री, बॉल्स आदि बनकर संस्था में आये। सभी ने मिलकर क्रिसमस का केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया। इस अवसर पर सेंट सोल्जर कपूरथला रोड ब्रांच में विशेष कार्निवाल का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न प्रकार के फ़ूड स्टाल्स लगाए गए। साथ ही छात्रों ने डांस, ग्रुप डांस, माइम आदि से अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्रों द्वारा प्रभु यीशु मशी के जन्म से जीवन के बारे में एक खास रूप से तैयार की लघु नाटिका पेश की गई। इसके अतिरिक्त परियाँ और सेंटाक्लोज बने छात्रों द्वारा जिंगलबेल जिंगलबेल, मेरी क्रिसमस आदि गीत गाये गए और उन गीतों पर डांस भी किया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को चॉक्लेट, टॉफियां, गिफ्ट्स आदि बांटे और सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए उन्हें बिना किसी जात पात, भेदभाव के सभी पर्व मनाने को कहा।