जन्माष्टमी के पर्व पर सेंट सोल्जर के छात्रों द्वारा ने नाट कला की गई प्रस्तुत

आज की ताजा खबर शिक्षा

आइए श्री कृष्णा की तरह सूंदर, प्रेममय और दिव्य बने, ताकि फिर सत्य, धर्म, प्रेम को आत्मा की भाषा बनाए- वाइस चैररपेर्सन संगीता चोपड़ा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, मास्टर गुर्बन्ता सिंह मार्ग, जालंधर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसका नेतृत्व स्कूल प्रिंसिपल दिवप्रीत कौर एवं स्कूल स्टाफ की देख रेख में किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा शामिल हुए। जिनका स्वागत स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ मेंबर्स एवं छात्रों के माता पिता द्वारा किया गया।      कार्यक्रम की शुरुआत मुख्या अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर भगवान श्री कृष्णा की आरती कर की गई। छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा कृष्ण राधा के जैकारों से स्कूल का सभागार मानो कृष्णा नगरी प्रतीत हो रहा था। विद्यार्थियों द्वारा श्री कृष्ण जी की मित्रता की महाकाव्य कहानियाँ पर नाटक और उनकी जीवन सम्बंधित कहानियों को नाटय एवं नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों एवं समूह स्टाफ मेंबर्स द्वारा फूलों की वर्षा कर श्री राधा कृष्णा संग रास खेली।       कार्यकर्म के अंत में श्री कृष्णा स्वरुप द्वारा मटकी फोड़ी गई। इस मौके ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को इस जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और सन्देश देते हुए कहा कि आइए हम सभी इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा की तरह सुन्दर, प्रेममय, और दिव्य बने, ताकि हम एक बार फिर स्वर्ण युग लाए, जहां जीवन एक उस्तव था, सत्य धर्म और प्रेम आत्मा की भाषा थी एवं राधे राधे का जैकारा लगाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *