प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में इन दिनों विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गतिविधि प्रभारी वीनू अग्रवाल के द्वारा तीसरी से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित ‘अंतर्सदनीय हिंदी कहानी प्रतियोगिता’ आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 47 चयनित विद्यार्थियों ने विषयानुरूप शिक्षाप्रदकहानियाँ सुनाईं । मंजू सोनी तथा पलविंदर कौर के निर्णायानुसार घोषित विजेताओं को प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने पदक और प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की उत्साहित होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रशंसा की। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।