श्रीमती चोपड़ा ने सभी का मुँह मीठा करवा उनके जीवन में मिठास बनी रहने का दिया आशीर्वाद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे अपाहज आश्रम के मेंटली डिसेबल्ड बच्चों, बजुर्गों और अपंग लोगों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह, स्टाफ और छात्र उपस्थित थे, जिनका स्वागत अपाहिज आश्रम के इंचाज तरसेम कपूर द्वारा किया गया।
श्रीमती चोपड़ा ने बच्चों, बुजुर्गों को सूट और फल बांटते हुए अपना ध्यान रखने को कहा। श्रीमती चोपड़ा ने सभी का मुँह मीठा करवा उनके जीवन में मिठास बनी रहने का आशीर्वाद दिया। श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि मेंटल हेल्थ से झूज रहे इन बच्चों, बजुर्गों को प्यार का एहसास करवाना हमारी ज़िमेदारी है क्यूँकि यह हमारे समाज का अभिन्न हिसा हैं।
उन्होने मौजूदा हालातों को ध्यान में रखकर आज के युवाओं को मेंटल एकाग्रता के लिए योग, कसरत ,मैडिटेशन करने को कहा जो हमारे दिमाग को सकरात्मक ऊर्जा प्रदान करती है। मेंटली डिसेबल्ड बच्चों, बजुर्गों और अपंग लोगों की मदद करना हर मनुष्य को अपना फर्ज समझना चाहिए।