पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर भगवानपुरिया का गुर्गा कन्नू गुज्जर गंभीर रूप से हुआ घायल

आज की ताजा खबर क्राइम

गुज्जर के पैर, पेट व पीठ पर लगी गोलियां… गंभीर रूप से घायल गुज्जर का चल रहा इलाज ..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। कुख्यात गैंगस्टर व जग्गू भगवानपुरिया के करीबी कन्नू गुज्जर को पुलिस ने एक एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में कन्नू गुज्जर गंभीर रूप से घायल हो गया व उसको इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया। दोनों तरफ से करीब 9 गोलियां चलीं व करीब 5 गोलियां कन्नू गुज्जक को लगीं है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कन्नू गुज्जर से मौके से 2 हथियार व उसके बाद तलाशी में 6 हथियार जब्त किए गए हैं। गैंगस्टर से कुल 8 हथियार बरामद किए गए हैं।

       पुलिस की तरफ से बरामद हथियारों में 8 पिस्तौल, 55 जिंदा राउंड व 8 कारतूस शामिल हैं। कन्नू गुज्जर के खिलाफ पहले से ही जघन्य अपराध की 8 एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस कमिनश्नर स्वपन शर्मा का कहना है कि यह गिरफ्तारी व हथियारों की बरामदगी जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के लिए एक बड़ा झटका व जालंधर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।        पुलिस के अनुसार गैंगस्टर कन्नू गुज्जर ने सीआईए पुलिस पार्टी पर सीधे फायरिंग की थी। गनीमत रही कि पुलिस पार्टी को कोई गोली नहीं लगी। हालांकि, एनकाउंटर के समय सब- इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह की पगड़ी के पास से गोली लग कर निकल गई। इसके बाद सीआईए स्टाफ टीम ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान गुज्जक के पैर, पेट व पीठ पर गोलियां लगी हैं। गोलिया लगने के बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। गोलिया लगने के कारण पुलिस गुज्जर को सिविल अस्पताल जालंधर लेकर आई, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। गुज्जर की हालत गंभीर बनी हुई है, क्योंकि उसका काफी खून बह चुका है। गुज्जर ने हथियार तस्करी, हत्या, फिरौती समेत कई अपराधों में भगवानपुरिया के गुर्गों का साथ दिया था। आरोपी के खिलाफ पंजाब के विभिन्न इलाकों में कई मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *