पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी इस गलती के लिए मांगी माफी
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर विवाद शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश गए थे जहां उन्होनें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की व हिमाचल के सीएम ने उन्हें सम्मान में शॉल और हिमाचली टोपी पहनाई जिसे चन्नी ने दस्तार के ऊपर रख लिया। अब इसी कारण सिख संगठनों द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी पूर्व सीएम के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है। कॉलर दविंदर सिंह ने भी चन्नी को श्री अकाल तख्त साहिब जाकर संगत से माफी मांगने के लिए कहा है। हालांकि, इसके जवाब में चन्नी ने जत्थेदार के पास जाकर माफी मांगने की बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने माफी मांगते हुए कहा कि मैनें सम्मान के लिए ऐसा किया गया था और मैंने उतार दी थी। मैं अनजाने में हुई इस गलती के लिए माफी मांगता हूं।