दोस्त की शादी से लौट रहा था ऋषिवंश, लौटते समय कार की हो गई थी बाइक से टक्कर।
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। पंजाब में दिन-प्रतिदिन हो रही गोली चलने की वारदातों में कमी नहीं आ रही है। अमृतसर के अधीन आते थाना ब्यास के बाबा बकाला में अब गोली चलने का मामला सामने आया है। यहां एक रोड रेज मामले में मोटरलाईकल सवार युवकों ने एक युवक के सिर पर गोली मार दी है। बाइक सवार युवकों सड़क हादसे से इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने गुस्से में कार में जा रहे ऋषिवंश सिंह के सिर पर गोली मारी दी। उक्त व्यक्ति को गोली मारने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। ऋषि के साथ उसके 2 दोस्तों ने किसी तरह उसे अस्पताल में दाखिल करवाया।
बाबा बकाला के धियानीपुर गांव निवासी हरपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा ऋषि वंश अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार होकर किसी दोस्त की शादी में हिस्सा लेने गया था। लौटते समय उनकी कार की टक्कर किसी अन्य बाइक सवार से हो गई। घटना के बाद ऋषि ने कार भगाने का प्रयास किया लेकिन आरोपियो ने उसका पीछा करके कार में गोलियां मारी। एक गोली ऋषि के सिर पर जाकर लगी। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना ब्यास की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार गोली चलाने वाले युवाओं का पता लगाया जा रहा है व जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।