पंजाब में बहुमत देने के लिए मैं जिंदगी भर पंजाब का आभारी हूं- आप सुप्रीमों
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आम आदमी पार्टी की तरफ से आज जालंधर में रखे गए रोड़ शो में समर्थको की भारी भीड़ देखकर आप सुप्रीमो दिल्ली व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गद-गद हो उठे। केजरीवाल इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने गाड़ी के ऊपर चढ़कर समर्थकों से आई लव यू भी कह दिया। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाकर अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने जनता से कहा कि मैंने आप सब को बहुत मिस किया है। आपने 2 साल पहले हमारी सरकार बनाई थी। भगवंत मान जब भी जेल में मुझसे मिलने आते थे तो बताते थे कि पंजाब में सब सही चल रहा है। बीजेपी ने वोटिंग से पहले ही मुझे जेल में डाल दिया, क्योंकि वह बौखलाए हुए थे कि कहीं केजरीवाल बाहर रहा तो हमें वोट नहीं पड़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि अगर आप सरकार 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी तो लोकसभा में पंजाब ही गूंजेगा। पंजाब में बहुमत देने के लिए मैं जिंदगी भर पंजाब का आभारी हूं। पंजाब के हर मसले को हमारी सरकार हल करेगी। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को वोट देने का कोई फायदा नहीं होगा। आप को आप जिताओ, हम मिलकर काम करेंगे। टीनू आम लोगों के बीच का आदमी है। रात में 2 बजे भी फोन करो तो वह भागे हुए आएंगे। केजरीवाल ने कहा, 16 मार्च को चुनावों की घोषणा हुई व 21 मार्च को मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने भगवंत मान की सरकार बर्खास्त करने की बात कही थी, लेकिन पंजाब बीजेपी की किसी भी नीति को बर्दाश्त नहीं करेगा। केजरीवाल ने कहा कि पूरे पंजाब में हम मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे। पंजाब में स्कूलों को अच्छा बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जालंधर से आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने कहा कि देश के संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को हराना बहुत जरूरी हो गया है। बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल को वोट देकर अपने वोट को खराब न करें। हमारी सरकार आएगी तो पंजाब में दोगुनी तेजी से काम होंगे और जल्दी होंगे। बता दें कि सीएम केजरीवाल का रोड शो लवकुश चौक से निर्धारित समय से करीब 3 घंटे देरी से शुरू हुआ और आधे घंटे में भगवान श्री वाल्मीकि चौक के पास खत्म हो गया।