दोपहर 1 बजे संत समाज के नेतृत्व में निकाली जाएगी शोभायात्रा.. पुलिस ने शोभायात्रा के चलते डायवर्ट किया ट्रैफिक रूट
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव पर आज शहर में भव्य शोभायात्रा संत समाज के नेतृत्व में निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा प्रचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला से शुरू होगी व शोभायात्रा में श्री रामतीर्थ अमृतसर से विशेष तौर पर लाई गई ज्योति को प्रज्ज्वलित किया जाएगा। शोभायात्रा जिन रास्तों से गुजरने वाली है, उन रास्तों को सजाया गया है। इस शोेभायात्रा में ढोल-नगाड़ों, बैंड बाजों के साथ झांकियां निकाली जाएंगी।
इस शोभा यात्रा में जहां संत निर्मल दास, महंत गंगा दास, महंत बंसी दास व अन्य संत शामिल होंगे वहीं हरिद्वार व अमृतसर से आए संत भी शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। शोभायात्रा दोपहर 1 बजे प्रचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर से शुरू होगी। शोभायात्रा अली मोहल्ला से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक, श्रीराम चौक, लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, पटेल चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए वापस भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला में समाप्त होगी।
शोभायात्रा में किसी प्रकार का कोई विघ्न ने आए इसके लिए शहर के अंदरूनी बाजारों की तरफ जाने वाली रास्तों पर सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जिन मार्ग पर शोभायात्रा निकलनी है, उन सभी मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। भगवान वाल्मीकि जी प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला से निकलने वाली इस विशाल शोभायात्रा के मद्देनजर पूरे शहर में ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है।
शहर में निकलने वाली इस विशाल शोभायात्रा के मद्देनजर डॉ. बीआर अंबेडकर चौक, लव-कुश चौक, पीएनबी चौक, नामदेव चौक, शास्त्री मार्केट चौक, प्रताप बाग, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियरपुर, वनवे इकहरी पुली के सामने, अड्डा होशियारपुर रेलवे फाटक, टांडा चौक, टांडा रेलवे फाटक, टी पॉइंट गोपाल नगर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, शक्ति नगर, फुटबॉल चौक से शोभायात्रा मार्ग पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक संबंधी समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 भी जारी किया है।