सीएम मान एक अपॉइंटेड मुख्यमंत्री, उन्हें केजरीवाल ने अपॉइंट कर पंजाब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया- सुनील जाखड़
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ रोपड़ में आत्महत्या करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर के भाई के साथ चंडीगढ़ में गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सुनील जाखड़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक अपॉइंटेड मुख्यमंत्री हैं। उन्हें केजरीवाल ने अपॉइंट कर पंजाब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है। पंजाब की सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चला रहे हैं। यह सरकार इतनी अहंकारी है कि प्रदेश के किसान, युवा, शिक्षक आदि किसी की भी नहीं सुन रही। रोपड़ में आत्महत्या करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर के मामले में जाखड़ ने पंजाब सरकार व पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर के सुसाइड नोट से साबित हो रहा है कि शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया था। उन्होंने प्रोफेसर को धरना देने के लिए चैलेंज किया था जिसकी वजह से मजबूरन उनको मंत्री के गांव गंभीरपुर में धरना लगाना पड़ा इसलिए मंत्री हरजोत बैंस के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए वहीं, मृतक के पति व ससुर पर दर्ज मुकदमा रद्द होना चाहिए। इतना ही नहीं, सुनील जाखड़ ने आगे कहा कि शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने असिस्टेंट प्रोफेसरों का धरना समाप्त कराने के लिए मनरेगा के गरीब मजदूरों का भी सहारा लिया था। मनरेगा की महिला मजदूरों को उनकी मजदूरी रोकने के लिए की धमकी देकर यह धरना वहां से उठाने की कोशिश की गई थी, लेकिन जब महिला प्रोफेसरों ने अपनी मजबूरी उनके सामने रखी, तो वह महिला मजदूर भी उनके धरने में शामिल हो गई थी। सरकार के खिलाफ धरना देने वाले हर वर्ग के साथ यह घमंडी सरकार इसी तरह की नीच हरकतें कर रही है। वहीं, सुनील जाखड़ ने 1 नवंबर को लुधियाना में होने वाली पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की डिबेट में जाने का ऐलान करते हुए कहा कि हम जवाब देने नहीं, बल्कि सरकार से जवाब लेने जाएंगे। हम सरकार से एसवाईएल व पंजाब में नियुक्ति पत्रों का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के मुद्दों पर जवाब लेंगे।