3 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा करवाई गई तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट सफलतापूर्व सम्पन्न हुई। जिसमें बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो के टूर्नामेंट करवाए गए जिनमें सेंट सोल्जर के 19 स्कूलों जैसे मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग, मान नगर, मॉडल हाउस, करतारपुर, फगवाड़ा, टांडा, भोगपुर, लद्देवाली, अर्जुन नगर, नया नांगल, न्यू डिफेन्स कॉलोनी, गीता कॉलोनी, जालंधर-अमृतसर बाईपास के पास, सिल्वर कुंज लुधियाना, लक्ष्मी एन्क्लेव, ऊना रोड होशियारपुर, गढ़दीवाल, चब्बेवाल, नकोदर, माहिलपुर आदि स्कूलों के खिलाडियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।


स्पोर्ट्स मीट के परिणाम निकाले गए जिसमें छात्रों को सम्मानित करने के लिए ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर करनल आरके खन्ना, प्रिंसिपल श्रीमती रीना अग्निहोत्री द्वारा किया गया। परिणामों में सेंट सोल्जर की ब्रांचों जिनमें बैडमिंटन (लड़कों में) गढ़दीवाला ने पहला, ऊना रोड होशियारपुर ने दूसरा, जालंधर-अमृतसर बाईपास स्थित ब्रांच ने तीसरा, (लड़कियों में) टांडा ने पहला, भोगपुर ने दूसरा, लक्ष्मी एन्क्लेव (होशियारपुर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया


बास्केटबॉल में जालंधर- अमृतसर बाईपास स्थित ब्रांच ने पहला, न्यू डिफेन्स कॉलोनी ने दूसरा, माहिलपुर ने तीसरा, खो-खो में भोगपुर ने पहला, टांडा ने दूसरा, जालंधर-अमृतसर बाईपास स्थित ब्रांच ने तीसरा, वॉलीबॉल में भोगपुर ने पहला, मान नगर ने दूसरा, टांडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाईस चेयरपर्सन चोपड़ा ने विजय रही टीमों को सम्मानित करते हुए सभी खिलाडियों की सराहना की और उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने खिलाडियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उनके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

