गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर UAPA के तहत किया गया मामला दर्ज
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की हिरासत में लंबे समय से चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के आतंकवाद से भी कनेक्शन जुड़ रहे थे। इसको लेकर एनआईए को कई तरह के इनपुट सामने आ रहे थे। इस इनपुट के आधार पर एनआईए ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। खबर है कि एनआईए ने बिश्नोई को बठिंडा जेल से गिरफ्तार किया है व एजेंसी कल लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली लेकर जाएगी।