सीएम हाउस खाली करने के बाद क्या इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे ?
टाकिंग पंजाब
महाराष्ट्र। अपने विधायकों की बेवफाई से दुखी महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सीएम हाउस खाली करके मातोश्री लौट गए हैं। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव होकर कहा था कि अगर किसी विधायक को कोई समस्या है तो मेरे सामने आकर बात करे। इसके बाद एकनाथ शिंदे गठबंधन तोड़ने पर अड़े रहे। इसके करीब एक घंटे बाद उद्धव का दफ्तर यानी सीएम हाउस वर्षा खाली होने लगा। उद्धव ठाकरे भी पत्नी रश्मि ठाकरे व दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे के साथ निजी आवास मातोश्री के लिए निकल गए। इसके बाद कर्मचारी उनका सामान निकालने लगे। उद्धव के समर्थन में मातोश्री के बाहर सैकड़ों शिवसैनिक जमा हो गए हैं।
दरअसल, शरद पवार भी उद्धव को सलाह दे चुके थे कि मुख्यमंत्री पद पर शिंदे को ही बैठा दो। उधर, शिंदे आक्रामक ही रहे। बोले- गठबंधन बेमेल है और इसमें शिवसेना कमजोर हो रही है। गठबंधन से बाहर आना जरूरी है। शिंदे खेमा तब और मजबूत हो गया, जब देर शाम करीब साढ़े आठ बजे 4 और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए। इनमें 2 शिवसेना और 2 निर्दलीय शामिल हैं। ये विधायक हैं गुलाब राव पाटिल, योगेश कदम, मंजुला गाबित और चंद्रकांत पाटिल। 4 नए विधायक पहुंचने के बाद कुल विधायकों की संख्या अब 39 पहुंच गई है। एकनाथ शिंदे के तेवर से लगता है कि शिवसेना की बात नहीें बनने वाली जिसको देखते हुए उद्धव ठाकरे मातोश्री लौट गए हैं।