शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में ‘आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्रिंसिपल नीरू नैय्यर ने विद्यार्थियों,अध्यापकों व अभिभावकों को योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने के लिए किया प्रोत्साहित।

टाकिंग पंजाब

जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल श्रीमती नीरू नैय्यर के कुशल मार्गदर्शन में परमिंदर, निर्मलजीतसिंह, निर्मल सिंह, जेनिथ व गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल के सहयोग के साथ आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यालय में लगभग दो माह की अवधि के दौरान योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। गत दिनों विद्यार्थियों के द्वारा सूर्य-नमस्कार योगासन का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया गया। रजनी शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा लयबद्ध योग-क्रियाएँ की गईं।

जालंधर सहोदय’ के अंतर्गत डीएवी स्कूल बिलगा में आयोजित ‘इंटर स्कूल योग प्रतियोगिता’ में भी विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय में सामूहिक योग-सत्र आयोजित किया गया व विद्यार्थियों को योग पर अधारित वीडियो भी दिखाए गए। स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम पर आधारित योग-गीत प्रस्तुत किया व विभिन्न योग-मुद्राओं को प्रदर्शित किया। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘योग’ विषय पर आधारित ‘पेपर बैग’ बनाने की गतिविधि में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयुष मंत्रालय के द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विद्यार्थियों ने ‘वॉर मेमोरियल-जंग-ए-आज़ादी’,करतारपुर में पूरे जोश व उत्साह से योगासन करके सबको संदेश दिया।

प्रिंसिपल नीरू नैय्यर ने अपने संदेश में कहा कि योग, स्वस्थ जीवन का आधार है। शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। चेयरपर्सन  कृष्णा ज्योति, चेयरमैन ट्रस्ट डॉ. विदुर ज्योति, डॉ. सुविक्रम ज्योति, प्रिंसिपल नीरु नैय्यर व उप-प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों,अध्यापक वर्ग व अभिभावकों को योग को अपनी दिनचर्या के अभिन्न अंग के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *