मौहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी ने किया सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर भी हुई दर्ज।
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। डेराबस्सी के हेबतपुर रोड पर रविवार की रात को तलाशी के दौरान पुलिस व कुछ युवकों के बीच हुई झड़प खूनी खेल में बदल गई। पुलिस व उन युवकों के बीच हुई हाथापाई के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एक युवक पर गोली चला दी। पुलिस की गोली युवक की टांग में लगी जिसके बाद वह काफी समय तक दर्द से कराहता रहा।
इस झगड़े दौरान युवक को गोली मारने वाले सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना की वीडियो सामने आते ही मौहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी ने एक्शन लेते हुए बलविंदर सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। फिल्हाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।