हंगामा करने वालों ने एकनाथ शिंदे को गद्दार बता तस्वीर पर पोती कालिख
टाकिंग पंजाब
महाराष्ट्र। सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र में सत्ता का संग्राम अब हिंसा में बदल रहा है। शुक्रवार को अहमदनगर में बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे की तस्वीर पर कालिख पोती गई है। शिवसेना समर्थकों ने शिंदे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उन्हें गद्दार बताया। वहीं कुर्ला इलाके में शिवसेना विधायक मंगेश कुंडालकर के दफ्तर पर कुछ लोगों ने हमला कर मेन गेट पर तोड़फोड़ की है व उनके पोस्टर व नेम प्लेट तोड़ डाले। बागी विधायक दिलीप लांडे गुरुवार को ही गुवाहाटी पहुंचे थे व शिंदे को अपना समर्थन किया था जिस कारण साकीनाका इलाके में दिलीप लांडे के पोस्टर फाड़े गए। बागी विधायकों के समर्थकों का आरोप है कि तोड़फोड़ करने वाले लोग उद्धव ठाकरे के लोग हैं। वहीं तोड़फोड़ की घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया हैं।
दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत ने बागियों को धमकी भरे लहज़े में कहा कि बातचीत का वक्त खत्म हो गया है। अब हम बागियों को बताएंगे कि शिवसेना क्या है? उधर एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे विधायकों को डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन हमें कोई डरा नहीं सकता है। हमारे पास शिवसेना के 39 और निर्दलीय 14 विधायक हैं।