कहा.. बेहद शर्मनाक’…आरोपियों को मिले सख्त सजा या फिर फांसी, उपराज्यपाल बोले.. अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में कार से घसीटकर युवती की हत्या करने के मामले में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का बयान सामने आया है। केजरीवाल ने तो आरोपितों को फांसी की सजा देने तक की मांग की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि समाज किस ओर जा रहा है। मुझे पता चला है कि पोस्टमॉर्टम चल रहा है। उन्होंने इसे ‘बेहद शर्मनाक’ घटना करार देते हुए आरोपियों को सख्त सजा या फिर फांसी देने की मांग की। आपको बता दें कि पुलिस ने रविवार को पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया व कोर्ट ने सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। कोर्ट ने पांचों आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णन और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। उधर इन 5 आरोपितों के कोर्ट से जमानत मिलने के बात करें तो जानकारों का मानना है कि कार में बैठे पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है, ताकि आरोपित को आसानी से जमानत न मिले। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गाड़ी की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे। मामले में जल्दी ही जांच पूरी की जाएगी। केस के सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं व साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। उपराज्यपाल बोले.. अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया
इस घटना के बाद जहाँ दिल्ली के सीएम ने आरोपितो को सख्त सजा या फांसी देने की मांग की है, वहीं उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस घटना को अमानवीय अपराध कहा है। उन्होंने कहा कि सुबह कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया है। अपराधियों की राक्षसी संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ मामले में निगरानी रखी जा रही है। साथ सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।