हम सभी को हमेशा अपने परिवार व बड़ों का सम्मान करना चाहिए- चेयरमैन अनिल चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में नए साल के अवसर पर ग्लोबल फैमिली डे मनाया गया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विश्व शांति से परिचित करवाना था। इस अवसर पर प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में समूह स्कूल स्टाफ ने डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी के साथ केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया व नववर्ष की बधाई देते हुए विश्व शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि ग्लोबल फैमिली डे हर साल एक जनवरी को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति व लोगों में आपसी सांझ को बढ़ावा देना है। उन्होंने ने कहा कि आज के आधुनिक युग में विश्व एक परिवार बन चुका है व सभी देश एक-दूसरे पर निर्भर हैं। दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है, जो अपने-आप में संपूर्ण तौर पर हर जरूरत को पूरा करना में सक्षम हो। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी को ग्लोबल फैमिली डे की बधाई देते हुए कहा कि परिवार की महत्ता सबसे ज्यादा होती है। हम सभी को हमेशा अपने परिवार व बड़ों का सम्मान करना चाहिए।