प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने समस्त टीम को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के वार्षिक फीचर के तहत इस वर्ष भी डीएवी प्रबन्धकरी समिति के मेंटर्स के द्वारा एचएमवी का प्लैनर 2023 रिलीज किया गया। प्लैनर को डीएवी प्रबन्धकरी समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, वाइस प्रेजीडेंट एचआर गंधार व डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) शिव रमन गौड़ द्वारा रिलीज किया गया। उन्होंने एचएमवी टीम के प्रयास की सराहना की व कहा कि एचएमवी द्वारा प्रति वर्ष की जाने वाली यह पहल वाकई प्रशंसनीय हैै। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उन्हें बताया कि इस वर्ष प्लैनर की थीम ‘एक्सीलैंस है। एचएमवी ने 2022 में हर क्षेत्र में एक्सीलैंस प्राप्त की है। चाहे वह नैक का ग्रेड हो, एसोचैम अवार्ड हो, नैशनल पत्रिकाओं की रैंकिंग हो या अकादमिक व खेल के क्षेत्र में प्राप्तियां हों, एचएमवी सदैव सबसे ऊपर रहा है। इन सभी उपलब्धियों पर प्रधान डॉ. पूनम सूरी ने प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन को बधाई दी तथा परम पिता परमात्मा से इस वर्ष की उपलब्धियों की लम्बी सूची होने की कामना की। प्लैनर टीम में सुशील कुमार (इंचार्ज) तथा सदस्यों डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. मीनू तलवाड़ व रवि मैनी शामिल थे।