पूजन व हवन यज्ञ में जालन्धर नीमा के प्रधान डा. एसपी डालिया एवं श्रीमती सविता डालिया हुए मुख्य यजमान के रुप में उपस्थित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। गीता मन्दिर माडल टाउन, जालन्धर में नैशनल इंटिग्रेटीड मैडिकल एैसोसिएशन जालन्धर (नीमा) द्वारा भगवान धनवंतरी जयन्ती जो कि पूरे विश्व में आर्युवेद दिवस के रूप में मनायी जाती है, के उपलक्ष्य में धनवंतरी पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्व शातीं एवं सवास्थय की कामना हेतु हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इस पूजन व हवन यज्ञ में जालन्धर नीमा के प्रधान डा. एसपी डालिया एवं श्रीमती सविता डालिया मुख्य यजमान के रुप में उपस्थित हुए। इस हवन को पडिंत सोमनाथ पाठक द्वारा मंत्रोचारण कर सम्पूर्ण किया गया।
मुख्य यजमान नीमा के प्रधान डा. एसपी डालिया एवं श्रीमती सविता डालिया ने यज्ञ में आहुति डाल सभी के लिए मंगलकामना की। पूरे विधि विधान के साथ सम्पूर्ण हुए इस यज्ञ के बाद सभी उपस्थित गणमान्यों ने प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डा. सतबीर सिंह (पूर्व प्रधान), डा. राजीव धवन (सैक्टरी ), डा. वरुण अग्रवाल (कैशियर) के अलावा डा. परविन्द्र बजाज (पंजाब प्रधान ), डा. अनिल नागरथ (सैक्टरी पजांब), डा. विपुल कक्कड़ (कैशियर पंजाब ), डा. केएस. राणा, डा. मोहिन्द्र निर्मल, डा. सतीष शर्मा, डा. आशु चोपड़ा, डा. दयाल अरोड़ा, डा. विशाल भनोट, डा. दिनेश शर्मा, डा. अश्वनी महेन्द्र, डा. विपण कुमार, डा. चरणजीत शर्मा, डा. रीणा मलहोत्रा, डा. शशी भूषण, डा. दीपक कुमार डा. एचएस सोढी, डा. आईपीएस सेठी, डा. राजेश शर्मा एवं शहर के अन्य गणमान्य डाक्टर भी शामिल हुए।