एचएमवी में यूजीसी निर्देशानुसार मनाया गया एंटी रैगिंग सप्ताह

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में यूजीसी निर्देशानुसार स्टूडेंट वैलफेयर एवं एंटी रैगिंग कमेटी के सहयोग से एंटी रैगिंग सप्ताह 12 अगस्त से 18 अगस्त तक आयोजित किया गया जिसके अंत में सकारात्मक मनोविज्ञान विषय पर वर्कशाप का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैगिंग इस ए सोशल कर्स विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक की भूमिका लवलीन कौर व डॉ. मीनू तलवाड़ ने निभाई।

       साईबर क्राइम पर गुलागोंग द्वारा संभाषण प्रस्तुत कर जागृत किया गया। इसी शृंखला में डॉ. काजल पुरी के संरक्षण में छात्राओं साक्षी वैद, दिलप्रीत कौर, नंदिनी धीमान, हर्षदीप कौर, अदिति, खुशी, नजम व विभुति द्वारा नुक्कड़ नाटक इन्ट्रैक्ट बट नॉट ह्रास विषय पर प्रस्तुत किया गया। इसी उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. नीरू भारती शर्मा व डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने निभाई। सप्ताह के अंत में सकारात्मक मनोविज्ञान विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आशमीन कौर उपस्थित रही जिन्होंने सकारात्मक विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर छात्राओं को लाभान्वित किया।        उन्होने छात्राओं को अपना लक्ष्य निश्चित कर सदैव सकारात्मकता के साथ उसे प्राप्त करने के लिए आगे बढऩे की प्रेरणा दी। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने एंटी रैगिंग कमेटी की आयोजनकर्ता टीम डीन स्टूडेंट वैलफेयर श्रीमती बीनू गुप्ता, डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी मिश्रा, डॉ. दीप्ति धीर व डॉ. मीनू तलवाड़ को बधाई दी एवं विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम जसनीत कौर, हर्षदीप कौर द्वितीय, खुशी तृतीय रही। निबंध लेखन में जसप्रीत कौर प्रथम, जाह्नवी द्वितीय, रोबनप्रीत कौर तृतीय रही। स्लोगन राइटिंग में खुशबू प्रथम, जसप्रीत द्वितीय, बिपाशा तृतीय रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. मीनू तलवाड़ ने प्रस्तुत कर छात्राओं को सदैव दृढ़ संकल्प धारण करने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *