एचएमवी में 91वें कान्वोकेशन समारोह का सफल आयोजन

शिक्षा

67 छात्राओं को रोल ऑफ ऑनर व 941 छात्राओं को प्रदान की गईं डिग्रियां

टाकिंग पंजाब

जालंधर। नैक द्वारा राष्ट्रव्यापी उच्च्तम अंक व ए++ ग्रेड से अलंकृत हंसराज महिला महाविद्यालय में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य दिशा-निर्देश में 91वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यातिथि माननीय अनिल कुमार, आईपीएस (रिटा.) परामर्शदाता पीएसजीजीजी इंचार्ज सी.एम. विंडो हरियाणा, विशिष्ट अतिथि जस्टिस (रिटा.) एन.के.सूद, उप प्रधान डीएवीसीएमसी एवं चेयरमैन लोकल कमेटी, विशेष अतिथि समाजसेवी व परोपकारी सुधीर शर्मा और एडवोकेट अशोक परुथी, मैंबर लोकल कमेटी का स्वागत हरियाली व खुशहाली का प्रतीक ग्रीन प्लांटर देकर किया। इस अवसर पर 67 छात्राओं को रोल ऑफ ऑनर व 941 छात्राओं को स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्रियां प्रदान की गईं।      प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने 97वें वर्षीय चिर युवा संस्था एचएमवी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने शिक्षा, स्पोट्र्स, सांस्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस इत्यादि के क्षेत्र में प्राप्त शानदार उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए इस दीक्षांत समारोह को उपलब्धि उत्सव की संज्ञा से विभूषित किया। उन्होंने कहा यह हमारे लिए अत्यंत गर्व व हर्ष का विषय है कि संस्था ने अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 121 सर्वप्रथम, ,126 द्वितीय, 101 तृतीय व 376 मैरिट स्थान प्राप्त किए हैं। ज्ञान, वीरता व सौम्यता का प्रतीक मुख्यातिथि अनिल कुमार राओ ने कहा कि वे नारी सशक्तिकरण की प्रतीक इस संस्था में पधारने पर अपने-आप को गौरवशाली अनुभव कर रहे हैं।      उन्होंने छात्राओं को सफलता के सूत्रों में मेहनत, सत्य और विश्वास की महत्ता का प्रतिपादन किया। उन्होंने डीएवीसीएमसी के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। विशिष्ट अतिथि जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के.सूद जी ने छात्राओं को जीवन के नए सफर के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपनी संस्था से भावनात्मक रूप से जुड़े रहने के लिए कहा ताकि उनकी सफलताओं की चमक से संस्था ही चमत्कृत होती रहे। विशेष अतिथि सुधीर शर्मा ने छात्राओं को जीवन के नए अध्यायों को पहले से भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अशोक परुथी ने छात्राओं को नैतिक मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करने वाली इस संस्था से शिक्षित होने पर उन्हें बधाई दी।       कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. सरीन ने मुख्यातिथि को ओमध्वज व पेंटिंग भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कालेज की विभिन्न विभागीय पत्रिकाएं जैसे कम्प्यूटर साइंस की टैकवाच, कामर्स की कामर्स इनसाइट, आर्टस की संवाद, स्पोट्र्स की स्पोट्र्स जील, फाईन आट्र्स की द आर्टिस्ट का विमोचन भी किया गया। मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा डॉ. इन्दुबाली की कहानी पर आधारित व रमा शर्मा द्वारा निर्देशित लघु फिल्म दो हाथ की झलक प्रस्तुत की गई। पर्यावरण की रक्षा पर आधारित माईम में सभी को भावविभोर कर दिया। नृत्य विभाग द्वारा छात्राओं को भावी जीवन में ऊंचाइयां को छूने की प्रेरणा देती हुए नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।     संगीत विभाग की छात्रा मधु ने अपने लोक गीत से सुंदर समा बांधा। कार्यक्रम के अंत में दीक्षांत समारोह की कोआर्डिनेटर डॉ. ममता ने सबका आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया, डा. रमनीता सैनी शारदा व डॉ. आशमीन कौर ने किया। इस अवसर पर कान्वोकेशन को-इंचार्ज डा. शालू बत्तरा, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, फैकल्टी इंचार्ज नवरूप, डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. संगीता अरोड़ा, मीनू कोहली, सभी विभागाध्यक्ष, सुपरिटेेंडेंट्स पंकज ज्योति, लखविंदर सिंह, रवि मैनी व टीचिंग व नॉन टीचिंग के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *