सेंट सोल्जर के छात्र ने राइफल शूटिंग में जीता गोल्ड

शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने राहुल को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। देश के सम्मान बढ़ाने और ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतने मेरा सपना है यह शब्द सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के लॉ कॉलेज के छात्र राहुल चौधरी ने अपनी आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कम्पटीशन में गोल्ड जीतने के बाद कहे। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा ने गर्व के साथ बताया कि मेरठ में करवाई गई आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी राइफल प्रतियोगिता में संस्था के एलएलबी पहले वर्ष के छात्र राहुल चौधरी ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि इससे पहले गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा पीऐपी काम्प्लेक्स में करवाए गए इंटर कॉलेज राइफल शूटिंग कम्पटीशन 10 मीटर राइफल शूटिंग में राहुल चौधरी ने पहली पोजीशन प्राप्त की थी।       अब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अधीन इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। राहुल ने कहा कि वह पिछले 4 वर्षों से राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहा है और अब वह खेलो इंडिया और ओलंपिक 2024 के लिए कड़ी-मेहनत कर रहा है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्र राहुल के पिता बी.एस चौधरी, माता राखी चौधरी, कोच दीपक दुबे (इंडियन शूटिंग टीम कोच) को बधाई दी। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ कहा कि लॉ कॉलेज से बहुत से छात्र जज, आईपीएस, आईऐएस, बेहतरीन एडवोकेट बन लोगों की सेवा कर रहे हैं वहीँ साथ ही साथ अकादमिक, कल्चरल और स्पोर्ट्स में नाम चमका रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *