शिरोमणि अकाली दल व बसपा की बैठक में बड़ा फैसला… लोकसभा उप-चुनाव के लिए प्रत्याशी करेंगे घोषित…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

जालंधर में गठबंधन के उम्मीदवार को कोई नहीं हरा सकता, गठबंधन इतिहास रचेगा- सुखबीर बादल 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। लोकसभा उप-चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी ने नकोदर रोड स्थित बसपा के दफ्तर में बैठक की जिसमें शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल, बसपा पंजाब प्रधान जसवीर गढ़ी व दोनों दलों की तमाम लीडरशिप मौजूद रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल ने कहा कि बैठक में जो तय हुआ है, उसके अनुसार शिरोमणि अकाली दल शीघ्र ही गठबंधन की तरफ से अपना प्रत्याशी घोषित करेगा। दोनों दलों ने बैठक में कहा कि वह हर सूरत में गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे। सुखबीर बादल ने बैठक में कहा कि यदि शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी तय कर लें तो जालंधर में गठबंधन के उम्मीदवार को कोई नहीं हरा सकता, गठबंधन इतिहास रचेगा।       उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जालंधर में शिरोमणि अकाली दल पार्टी का समागम रखेगा। इसमें सभी स्थानों से पार्टी के नेता कार्यकर्ता आएंगे और उन्हीं के बीच जालंधर से किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा, इस पर चर्चा की जाएगी। चर्चा के बाद जिसका भी नाम निकल कर सामने आएगा, उसे पार्टी गठबंधन की तरफ से अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी। इतना ही नही, सुखबीर बादल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मान सरकार पर वार करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं, बल्कि बेईमान हैं। किसानों के साथ वह धोखा कर रहे हैं। आज उन्हें किसी अफसर ने जानकारी दी कि सरकार अधिकारियों पर दबाव बना रही है कि गेहूं का नुकसान कहीं पर भी गिरदावरी में 33 प्रतिशत से ज्यादा न दिखाया जाए। ​       उन्होंने आगे कहा कि बड़े-बड़े दावे करने वाले भगवंत मान की हवा सरक गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा न देना पड़े, इसलिए गिरदावरी का काम लेट किया जा रहा है। ताकि अगली फसल की बुआई की मजबूरी को देखते हुए खेतों में हल चला दें व सरकार मुआवजे से बच जाए। सरकार बिल्कुल निम्न स्तर पर उतर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *