कुल 29 में से अनूप गुप्ता को मिले 15 वोट व आप के जसबीर सिंह को मिले 14 वोट
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मेयर पद का चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने जीत लिया है। अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसबीर सिंह को मात्र एक वोट से हरा दिया है व वह एक वोट सांसद किरण खेर का रहा। सदन में मेयर पद के लिए मंगलवार को हुई वोटिंग में कुल 29 वोट डाले गए।
इनमें से 15 वोट अनूप गुप्ता को हासिल हुए, जिनमें से एक वोट सांसद किरण खेर का भी था। जबकि 14 मत आप के जसबीर सिंह को हासिल हुए। इस तरह महज एक वोट के अंतर से भाजपा के उम्मीदवार ने मेयर पद पर जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें कि कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से दूर रहे थे।
दूसरी तरफ सीनियर डिप्टी मेयर की पोस्ट पर भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा के कंवर राणा ने आप की तरुणा मेहता को 1 वोट से हरा दिया है। कंवर राणा को 15 और तरुणा मेहता को 14 सीटें मिली। इसी तरह डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा हरजीत सिंह ने सुमन शर्मा को हराकर जीत दर्ज कर ली है।