प्रैस वार्ता में बोले राहुल गांधी..कहा, मैं कभी भी आरएसएस के दफ्तर नहीं जाऊंगा, अगर ऐसा करना है तो आपको मेरा गला काटना पड़ेगा
टाकिंग पंजाब
होशियारपुर। भारत जोड़ो यात्रा के तहत होशियारपुर पहुंचे राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जावब दिए। प्रैस वार्ता दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस पर जुबानी हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि, मैं कभी भी आरएसएस के दफ्तर में नहीं जाऊंगा, अगर ऐसा करना है तो आपको मेरा गला काटना पड़ेगा। राहुल गांधी ने कहा कि मेरा जो परिवार है उसकी एक विचारधारा है, एक थिंकिंग सिस्टम है। एक समय था जब वरुण ने उस विचारधारा को अपनाया, उसे अपना बनाया था। इसके बाद वरुण गांधी ने दूसरी विचारधारा चुन ली है। वरुण गांधी बीजेपी में हैं व अगर वो भारत जोड़ो यात्रा में चलेंगे तो उन्हें दिक्कत हो जाएगी। मैं जरुर प्यार से उनसे मिल सकता हूं उन्हें गले लगा सकता हूं, लेकिन मैं उनकी विचारधारा को कभी नहीं अपना सकता। वरुण व मेरी विचारधारा अलग है। उन्होंने सिख धर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि सिख धर्म हिंदुस्तान की रीढ की हड्डी है व सिखों के बिना हिंदुस्तान की कल्पना नहीं की जा सकती।मैं सिख समुदाय से प्यार व इज्जत करता हूँ। उनकी सुरक्षा में हुई चूक पर राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। मुझे सिर्फ एक शख्स नज़र आ रहा था जो मुझे गले लगाने आया था, पता नहीं आप इसे सुरक्षा चूक क्यों कह रहे हैं। सुरक्षा कर्मियों ने उसकी जांच की और वह बस उत्साहित था। राहुल ने कहा, मेरी विचारधारा में यह है। मै नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।