सैंकड़ो कारोबारियों, सामाजिक व राजनीतिक शख़्सियतों ने दी अमित सहगल को जन्मदिन की बधाई..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पिछले 9 साल तक जालंधर इलेक्ट्रिकल टरेडर वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान रहे अमित सहगल के सम्मान में “फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिकल मार्किट में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पहुँचे धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक शख़्सियतों व शहर के लगभग 400 कारोबारियों ने अमित सहगल को सम्मानित किया।
इस दौरान अमित सहगल का जन्मदिन होने के चलते कई कारोबारियों ने केक भी काटा। हर किसी के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने वाले व्यापारी नेता अमित सहगल को सभी ने शुभकामनायें भी भेंट की। अमित सहगल जो कि एक व्यापारी नेता होने के चलते जहाँ फगवाड़ा गेट के बिजली कारोबारियों की समस्याओं को सरकार से अवगत कराते हैं,
वहीं शहर से जुड़ी समस्याओं को भी सरकार तक पहुँचाते हैं।
व्यापारी नेता अमित सहगल एक ऐसे इंसान है जो कि बेसहारा ज़रूरतमंद लोगों की मदद और गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिकल मार्किट की तरक्की के लिए कई कार्य किये है। उन्होंने समय समय पर कारोबारियों की समस्याओ को सरकार तक पहुंच उनका हल करवाया है। यह ही कारण था कि उनके सम्मान समारोह में सैंकड़ो कारोबारियों ने भाग लेकर उन्हें सम्मानित किया।
अमित सहगल को बधाई देने व उनका सम्मान करने वालों में श्रीदेवी तालाब मन्दिर के सचिव राजेश विज, टरेडर फ़ोरम जालंधर से रवीन्द्र धीर, अरूण बजाज, राकेश गुप्ता, नरेश मल्होत्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान रजिंदर बेरी, विधायक रमन अरोड़ा के भाई राज अरोड़ा, भाजपा देहाती प्रधान अमरजीत सिंह अमरी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष परमिंदर बहल भी पहुंचे।
इनके अलावा थाना डिवीज़न नंबर चार के प्रभारी मुकेश कुमार, किशन लाल खडं वाले, आप नेता राजीव दुगल, आप नेता सनी दुगल, तहबजारी सुपरिटेडेंट मंदीप सिंह, नगर निगम सुपरिडेटं हरपरीत वालीया, सीए रनधीर सरीन, तनिष्क जूलर के मैनेजर अजय कुमार, विकास तलवाड़, करन पाठक, रोहन चडडा, सुमेश आनंद, मनोज कपिला भी शामिल हुए।
इसके साथ रोहित, बलदेव मेहता, जवाय मालिक, सुरेश गुप्ता, भरत काकडी़या पाली सरीन, रॉबिन गुप्ता, सिकंदर मलिक, अमरीक सिंह, राकेश कपूर, अरुण देव, मेहता, कुकू मिढ़ा, अमित गुलाटी, संजय कोच्छर, हरष सरना, दर्शन भल्ला, अशोक गुप्ता, दीपक बस्सी, अखिलाश मेहता, कमल बस्सी, जातिन्दर सहगल, गुरप्रताप सैन्य, विक्रम मिग्लानी, रमन मेहता व अन्य सैकड़ों कारोबारियो ने अमित सहगल को बधाई दी।