कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में लहराई गौतम अडाणी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

आज की ताजा खबर देश

पूछा, अडाणी व प्रधानमंत्री जी का आपस में ऐसा क्या रिश्ता है कि 2014 में अडाणी जी 609 नंबर पर थे, आज 2 नंबर पर आ गए

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। मंगलवार को लोकसभा की कार्रवाई दौरान जमकर हंगामा हुा। इस हंगामे का कारण कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अडाणी के ऊपर शब्दों का हमला बोलना था। सभा की कार्रवाई दौरान जब राहुल गांधी की बोलने की बारी आई तो राहुल गांधी ने एक फोटो निकाला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गौतम अडाणी साथ बैठे दिखाई दे रहे थे। इस फोटो को सदन में लहरा राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टी से पूछा कि बताओं तो सही कि अडाणी का व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आपस में क्या रिश्ता है। इस दौरान एनडीए के नेताओं के ऐतराज जताने पर सभापति ओम बिड़ला ने राहुल को टोका और स्पीच फिर शुरू हुई। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा दौरान युवाओं ने मुझसे पूछा अडाणी जी बिजनेस में चलाते हैं, सफल होते हैं, वह कभी फेल नहीं होते ? अडाणी जी पहले 1-2 बिजनेस ही करते थे व अब 8-10 सेक्टर्स में काम करते हैं ? साल 2014 से लेकर 2022 तक 8 बिलियन डॉलर से अब 140 बिलियन डॉलर कैसे पहुंच गए ? युवाओं ने कहा कि मोदी जी स्टार्टअप की बात करते हैं, हमें भी सक्सेस प्राप्त करनी है ? आप बताइए ?   अपनी स्पीच जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों की एक लिस्ट आती है। साल 2014 में अडाणी जी उसमें सबसे पीछे 609 नंबर पर थे। कुछ ही साल में न जाने क्या जादू हो गया कि अडाणी जी दूसरे नंबर पर आ गए। राहुल बोले, हिमाचल में सेब की बात होती है तो अडाणी, कश्मीर में सेब तो अडाणी, पोर्ट और एयरपोर्ट सब जगह अडाणी जी, सड़क पर चल रहे हैं, तो अडाणी जी। लोगों ने पूछा कि अडाणी जी इतने सफल कैसे हुए ?  राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की तरफ से रूल को बदल कर अडाणी जी को 6 एयरपोर्ट दिए गए। दुनिया का सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल मुंबई एयरपोर्ट को जीवीके ने हाईजैक कर लिया। इस दौरान एनडीए के कईं नेताओं ने राहुल गांधी की इस स्पीच पर ऐतराज जताया।  इन नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर बिना आधार के आरोप लगा रहे हैं। आपको इनका सबूत देना चाहिए। अगर नहीं हैं तो देश से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि इन सभी के बीच राहुल गांधी अपनी स्पीच देते रहे हैं व अंत में धन्यवाद कहकर बैठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *